छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

आलेख: देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इन्सान...

आलेख: देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इन्सान...
Share

फ़िल्म नास्तिक में प्रदीप द्वारा रचित व गाये इस गाने को आज अनायास सुनते सुनते जिले की पंगु होती कानून व्यवस्था, कुकुर बिलाई वाली लड़ाई में उलझती राजनीति, भगवा के पीछे मौकापरस्त होते गद्दीदार, पुलिसिया लापरवाही के कोख से जन्मे भगवा कांड व सत्ता सुख में मदमस्त राजनेताओ के कर्मो से बने वर्तमान के हालात से हलकान परेशान जनता जनार्दन की पीड़ा में डूबा ही था कि कानो में :-
`सुनते हो शर्मा जी ` श्रीमती जी की तीखी पर प्यारी आवाज ने हमेशा की तरह मेरे बात बेबाक के चिंतन को ब्रेक लगा दिया। अच्छा खासा मैं राजनीति, भगवा और अफ़सरशाही के बीच बदलते इन्सान के बवाल पर बालिंग की सोच रहा था कि भूचाल आ गया इसके पहले कि भूचाल से तबाही आये मैंने जोर से बिगुल फूंका – ‘ हाँ जी सुन रहा हूँ जी बोलो
हमारी फटे बांस जैसी आवाज को सुन श्रीमती जी ने फरमाया- अरे आज कंल देख रहे हो जिसको देखो नारा लगा रहा भगवा के सम्मान में .......मैदान में आपने भी सुना क्या ? उसने ऐसे पूछा जैसे उसमें उसकी कोई लाटरी फंसी हो।
हाँ मैंने तुरंत बात काटी और कहा अरे पंडिताईन ये सब पुराना न्यूज है। अब चुनाव करीब है तो गरीब को लुभाने, वोट-बैंक भुनाने ये सब तो कांग्रेस भाजपाई कुछ तो करेंगे ही। तुमको गोबरहीन टुरी कंवर्धा की नई चर्चा नही बताई क्या? आज कल नया नारा आ गया है `भगवा के सम्मान में भाजपा दो फाड़ हो मैदान में `
नए नारे को सुन गुस्साते हुए चिल्ला पड़ी क्या पंडित जी आप भी कुछ भी बोलते रहते हो गोबरहीन देहाती गंवार क्या समझेगी अकबर महान और चाँउर वाले बाबा की पॉलिटिक्स दोनों के बीच न्यास एंड कम्पनी के खेल को। पंडिताईन के गुस्से को कंट्रोल करने का प्रयास करते हुए कहा पंडिताईन सुन न्यास एंड कंपनी को 10 दिसम्बर को 108 फिट का भगवा फहराने शासन प्रशासन ने जमीन दे दी अब इनके साथ पूर्व भाजपाई विधायक पंडरिया और नगरपालिका के भाजपाई नेताप्रतिपक्ष और उनकी भाजपाई टीम है और बचे भाजपाई 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के बहाने विश्व हिंदू परिषद के भगवा के सहारे एक तरफ हुए, तो दो फाड़ हुए न अब कौन सा गुट किसका चाटुकार हमसे न पूछियो इन सबके बीच कांग्रेस की बल्ले बल्ले है ऐसे ही चुनाव में तेली कुर्मी को टिकट नही मिलेगी तो देखना कौन कौन बनेगा विभीषण इसको आजकल गोबरहीन जैसे लोग भी समझने लगे है । अभी तो तुम भगवे झण्डे के फंदे में उलझी कबीरधाम की राजनीति और जनता के खेल को देखो ।
वैसे पंडिताईन कवर्धा की राजनीतिक हालत को देख अब तो मोदी-योगी के गाने के दिन आ गए अम्मा देख..देख..तेरा मुंडा बिगड़ा जाए..अम्मा देख..देख..` इन बोल व आज के हालात को समझो तो तुकबंदी तो ऐसे बनेगी कबीरधामवासी कैसे बरबाद हो रहे ( सियासत के फेर में), देखो लोक-तंत्र नरक-तंत्र हुआ जा रहा , देखो वोट और नोट का चक्कर चल रहा , प्रजा का दुःख-दर्द कोई समझ नहीं रहा देखो ,सब उसे खसोट रहे ,लूट रहे देखो ,कोई फहरा रहा तो कोई लहरा रहा कोई कहरा रहा , अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाय ..”
और अंत में :-
ख़मोशी के हैं आँगन और सन्नाटे की दीवारें ।
ये कैसे लोग हैं जिनको घरों से डर नहीं लगता ।।
-चंद्र शेखर शर्मा (पत्रकार 9425522015)
 


Share

Leave a Reply